नई दिल्ली, जुलाई 19 -- बिहार के सासाराम में खेत में पानी पटाने के विवाद में खून बह गया। भतीजे ने चाचा की जान ले ली। अमझोर थाना क्षेत्र के रामडिहरा स्टेशन के समीप जमीन के विवाद में भतीजे ने चाचा की लाठी से पीट हत्या कर दी। मृतक 42 वर्षीय बीरेंद्र सिंह बताया जाता है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार अमझोर थाना क्षेत्र के ही रामडिहरा स्टेशन पर जमीन विवाद को लेकर अपने गोतिया में हुई मारपीट हो गई। इस दौरान भतीजे ने चाचा की लाठी से पीट बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद लोगो मे हड़कंप मचा हुआ है। घटना की सूचना पर घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम...