मुजफ्फरपुर, अगस्त 13 -- मुशहरी। प्रखंड की मणिका विष्णुपुर चांद पंचायत में समुदाय और स्कूल के बच्चों के साथ पानी पंचायत पहल के तहत जल के महत्व पर चर्चा की गई। इस दौरान वर्षा जल संचयन, सोख्ता निर्माण, पौधरोपण अभियान, चेक डैम निर्माण, खेती के पोखरे, सरकारी भूमि के सदुपयोग तथा वेटलैंड के पुनर्स्थापन जैसे व्यावहारिक उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई। इनके माध्यम से सतत जल प्रबंधन एवं पर्यावरण संरक्षण की भूमिका पर प्रकाश डाला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...