बाराबंकी, जून 28 -- निन्दूरा। पुलिस से बेखौफ कार सवार दबंग युवकों ने पुलिस पिकेट से महज दो सौ मीटर दूरी पर एक चाय दुकानदार पर असलहा से फायर कर दिया। गोली दुकान के शीशे में छेद करते हुए सामने की दीवार मे जा टकराई। हालांकि दुकानदार बालबाल बच गया। शुक्रवार की देर रात कुर्सी थाना क्षेत्र के टिकैतगंज कस्बा में हुई इस दुस्साहसिक घटना से पुलिस महकमें में हड़कंप मच रहा। हालांकि की स्थानीय पुलिस दोपहर तक मामले को दबाने के प्रयास में लगी रही। उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। कुर्सी थाना क्षेत्र में लखनऊ महमूदाबाद मार्ग पर टिकैतगंज कस्बा में आशियाना टेंट हाउस है। इनके मालिक अख्तर अली है। वह टिकैतगंज में रहते हैं। इनका बेटा मो. शादाब प्रतिदिन की भांति लखनऊ महमूदाबाद मार्ग अशोक विद्या मंदिर के सामने अपनी दुकान के बा...