बदायूं, सितम्बर 22 -- हजरतपुर क्षेत्र के गांव जमालपुर में मामूली कहासुनी पर युवक ने दुकानदार को लोहे की रॉड से पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित कलक्टर सिंह पुत्र उलफत सिंह ने थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कलक्टर सिंह ने बताया कि 15 सितंबर की शाम करीब सात बजे वह अपनी टेंट की दुकान पर बैठा था। उसी दौरान गांव का सिवोध यादव पुत्र राजपाल यादव शराब के नशे में वहां आया और शराब पीने के लिए पानी मांगने लगा। पीड़ित ने बताया कि दुकान पर पानी न होने के कारण उसने मना किया तो आरोपी आग-बबूला हो गया और गालीगलौज करने लगा। इसके बाद हाथ में ली हुई लोहे की रॉड से उस पर हमला कर दिया। हमले से कलक्टर सिंह को गंभीर चोटें आईं और वह घायल हो गया। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष देवेंद्र स...