पीलीभीत, अगस्त 18 -- पूरनपुर। थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव जोगराजपुर के रहने वाले दुर्गेश कुमार गुप्ता पुत्र देवनारायण गुप्ता ने थाने में दी गई तहरीर में कहा है कि 12 अगस्त को समय करीब शाम सात बजे वह अपनी दुकान पर बैठा था। पानी के निकास को लेकर पड़ोसी मानू लाल गुप्ता, अखिलेश गुप्ता, विकास गुप्ता उसकी दुकान पर आए और गली गलौज करने लगे। इसका जब विरोध किया तो लाठी डंडों और लोहे की राड से पिटाई कर दी। जान से मारने की धमकी देते हुए सभी लोग चले गए। पिटाई से उसके काफी चोट आईं है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...