कौशाम्बी, सितम्बर 24 -- मंझनपुर, संवाददाता। महेवाघाट थाना क्षेत्र के हीरागंज गांव में सोमवार की रात पानी निकासी के विवाद को लेकर पड़ोसियों ने कुनबे की पिटाई कर दी। इससे परिवार के पांच सदस्यों को चोटें आई हैं। मामले की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हीरागंज मजरा मवई निवासी अनुज निषाद ने बताया कि उसके घर के समीप हैंडपंप लगा हुआ है। सोमवार की रात पड़ोसी अक्षय पाल ने इसकी निकासी का पानी उसकी गोशाला की ओर मोड़ दिया। विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए अपने भाई लक्ष्मी उर्फ टेलर, कुंभकरण व परिवार के जॉकेट के साथ मिलकर पिटाई शुरू कर दी। हमलावरों ने बीच-बचाव करने पहुंचे पीड़ित के भाई हीरालाल, चाचा शिवकुमार, चाची केतकी देवी और बहन लक्ष्मी को भी पीटा। गंभीर रूप से जख्मी केतकी, शिवकुमार व लक्ष्मी अभी भी मेडिकल कॉलेज में भर्ती है...