रामपुर, जुलाई 22 -- केमरी के मोहल्ला सिंघाड़ियान के लोगों ने ईओ को पत्र सौंपकर पानी की निकासी के लिए पक्का नाला बनवाने की मांग की है। पत्र में कहा कि केमरी के मोहल्ला चमारान और सिंघाड़ियान के घरों का पानी कच्चे नाले के रास्ते नहर में जाता है। नाला कच्चा होने के कारण लोग पाटकर कब्जा करने की कोशिश करते हैं। लोगों ने ईओ से नाले को पक्का कराने की मांग की है। पत्र पर पूर्व सभासद अब्दुल हसन, पूरन सिंह तोमर, राजकुमार रुहेला, मकबूल हुसैन, नवी हसन, धर्मेंद्र सैनी, गोपाल आदि के हस्ताक्षर मौजूद हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...