रुद्रपुर, नवम्बर 2 -- सितारगंज, संवाददाता। सितारगंज-बरेली मार्ग पर निर्माणाधीन हाईवे के दोनों ओर नाला और पुलिया निर्माण की मांग को लेकर रविवार को गौरीखेड़ा के पास ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि निर्माणदायी संस्था द्वारा नाला निर्माण कार्य अधूरा छोड़ देने के कारण खेतों में बरसात का पानी भर गया है, जिससे लगभग 200 एकड़ कृषि भूमि जलमग्न हो गई और फसलें पूरी तरह नष्ट हो गईं। प्रदर्शन में करघटिया, थारू गौरीखेड़ा, मुस्लिम गौरीखेड़ा, दहड़ा सहित आसपास के ग्रामीण शामिल रहे। उन्होंने बताया कि बरसात शुरू होने से पहले ही किसानों ने एनएचएआई, एसडीएम सहित उच्चाधिकारियों को ज्ञापन देकर हाईवे के दोनों ओर नाला निर्माण की मांग की थी। उस समय निर्माणदायी संस्था ने आश्वासन तो दिया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। परिणामस्वरूप मंडी क्षे...