गुड़गांव, नवम्बर 19 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। बारिश के पानी की निकासी व्यवस्था में देरी पर गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने एक कंपनी पर करीब साढ़े 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इस कंपनी को 25 मुख्य सड़कों पर निर्मित बरसाती नालों में प्रत्येक 15 मीटर पर पानी की निकासी का इंतजाम करने का टेंडर आवंटित किया था। जीएमडीए ने सेक्टर-63 से लेकर 67 की मुख्य सड़कों पर बारिश के पानी की निकासी के इंतजाम करने का ठेका ब्रह्मा प्रमोटर्स कंपनी को करीब 44 लाख रुपये में आवंटित किया था। इस कंपनी को यह कार्य 120 दिन की समयावधि में करना था, लेकिन ऐसा नहीं करने पर इस कंपनी पर करीब चार लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इस तरह सेक्टर-46/51, 46/47, 47/51, 50/51, 45/46, 47/50, 49/50 और 47/49 को विभाजित कर रही मुख्य सड़कों पर बारिश के पानी की ...