बुलंदशहर, मई 5 -- खुर्जा। नई तहसील पर गांव कलंदरगढ़ी के ग्रामीण एकत्रित हुए। जहां उन्होंने तहसील परिसर में धरना शुरू करते हुए बताया कि घरों के पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं है। रास्तों में पानी भरा हुआ है। जिससे निकलना मुश्किल हो रहा है। पानी में सांप भी आ जाते हैं। जिनके काटने का खतरा भी सताता रहता है। आरोप है कि उनके द्वारा कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी। ग्रामीणों ने शीघ्र ही जलभराव की समस्या से निजात दिलाते हुए पानी निकासी की व्यवस्था कराने की मांग एसडीएम से की है। इसमें भगवती, नवीन कुमार, महावीरी समेत अन्य ग्रामीण रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...