मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 6 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर के बीएमपी छह के पास पानी निकासी का रास्ता 80 फीसदी तक सिकुड़ जाने से बारिश के बाद दो दर्जन मोहल्ले जलमग्न हो गए। इनमें वार्ड 46 व 47 से जुड़े रामबाग चौड़ी, रामबाग नगर रोड, आदर्श नगर (आदर्श लोक कॉलोनी), आदर्श मार्ग, श्रीवास्तव लेन, कंचन नगर, चूनाभट्ठी रोड, बावनबिगहा, लाल बादशाह कॉलोनी, शास्त्रीनगर व अन्य मोहल्ले शामिल हैं। दरअसल, रामबाग चौड़ी, रामबाग नगर और आसपास के इलाके का पानी बीएमपी छह के पास से पास से 15 फीट चौड़े मुहाने से निकलता था। फिलहाल बुडको की ओर से कराए जा रहे इंटरमीडिएट पंपिग स्टेशन (रोहुआ में निर्माणाधीन एसटीपी से जुड़ा आईपीएस) के निर्माण को लेकर पानी निकासी के मुहाने को तीन फीट कर दिया गया है। वार्ड 46 के पार्षद मो. सैफ अली के मुताबिक बुडको ने पानी निकासी का रास्ता छो...