चंदौली, अक्टूबर 11 -- शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। शहाबगंज के पंचायत भवन पर शुक्रवार को ग्राम समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में हुआ। जहां ग्रामीणों की समस्या सुनकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान कुल छह फरियादियों ने डीएम के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं, जिनमें पानी निकासी, क्षतिग्रस्त कर्मनाशा पुल की मरम्मत, बाढ़ में क्षतिग्रस्त मकानों के मुआवजे और आवास दिलाने जैसी शिकायतें प्रमुख रहीं। ग्रामीणों ने बताया कि कर्मनाशा नदी के पुराने पुल की रेलिंग नदी में आई बाढ के कारण टूटी गयी, जिससे राहगीरों के लिए खतरा बना रहता है। उन्होंने जिलाधिकारी से जल्द से जल्द पुल की रेलिंग की मरम्मत कराने की मांग की। इसके अलावा, कई गांवों में पानी निकासी की समस्या भी गंभीर बनी हुई है। भारी बरसात से जलभराव से पा...