पटना, सितम्बर 7 -- पूर्वी अशोकनगर के रोड नंबर 14ए, 14बी और रुदल पथ में जलजमाव से निजात दिलाने आरसीसी बॉक्स नाला निर्माण किया जा रहा है। रविवार को वार्ड संख्या 32 की पार्षद पिंकी कुमारी ने स्ट्रोम वॉटर ड्रेनेज योजना से कैचमेंट-7 के अंतर्गत आरसीसी बॉक्स नाला निर्माण का निरीक्षण किया। वार्ड पार्षद ने नाला निर्माण के संवेदक को निर्देश दिया कि आरसीसी दीवार का निर्माण बिना पानी को बाहर निकले ( डिवाटरिंग) नहीं करें। अगर ऐसा करेंगे तो दीवार कमजोर बनेगी और इसकी आयु कम होगी। उन्होंने स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया कि आरसीसी बॉक्स नाले के निर्माण हो जाने से पूर्वी अशोकनगर रोड नंबर 14ए, 14बी, रुदल पथ और इसके आसपास के मोहल्ले को जलजमाव से मुक्ति मिल जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...