मुंगेर, सितम्बर 27 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवरात्र के पावन अवसर पर शक्तिपीठ चंडिका स्थान के मुख्य द्वार शुक्रवार को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। बीते लगभग दो महीनों से गर्भगृह में जल भराव के कारण द्वार बंद था। भक्त मुख्य द्वार पर ही पूजा कर रहे थे। अब जल निकासी और साफ-सफाई के बाद मां चंडिका के दर्शन एक बार फिर संभव हो सके हैं। चंडिका स्थान का द्वार खुलने के साथ मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने माता रानी को फूल, फल, चुनरी और मिष्ठान अर्पित कर विधिपूर्वक पूजाकर मुरादें मांगी। नवरात्र के पहले चार दिनों तक पूजा-अर्चना मुख्य द्वार के बाहर ही हो रही थी। अब मां चंडिके के दर्शन-पूजन होने से श्रद्धालुओं में उत्साह दिखा। शक्तिपीठ की फूलों से आकर्षक सजावट की गई है। स्थानीय श्रद्धालु संजय कुमार, शुभम आदि ने कहा कि मां...