भभुआ, अक्टूबर 6 -- चांद, चैनपुर, भगवानपुर, रामपुर से कहीं निकल रहा है पानी तो कहीं बढ़ गया अभी तक डीडीटी या ब्लीचिंग पाउडर का शुरू नहीं कराया गया छिड़काव (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान टीम। बारिश होने के बाद शनिवार से ही कैमूर के विभिन्न हिस्सों के ग्रामीण और किसान परेशानी झेल रहे हैं। किसानों की फसल डूब गई है। कुछ लोगों के फूंस की झोपड़ी व मिट्टी की दीवार गिर गई है। पानी कम होने के बाद कीचड़ व गंदगी लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। इन इलाकों के लोग इससे परेशान हो उठे हैं। कुछ ऐसे इलाके हैं, जहां बाढ़ का पानी उतरने के बाद पसरी गंदगी से बदबू निकल रही है। इससे लोगों की परेशानी तो बढ़ी ही, अब मच्छरों ने भी सताना शुरू कर दिया है। बीमारी फैलने की आशंका घर करने लगी है। हालांकि अभी तक बाढ़ प्रभावित इलाकों में स्वास्थ्य महकमा की ओर से डीडीटी, चूना या ब्लीचिं...