रांची, मई 5 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। नवागढ़ पंचायत के खास ओबर गांव में नल से जल योजना से पानी सप्लाई के लिए लगाए गए कनेक्टिंग पाइप से एक बूंद पानी नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने दो माह पहले कनेक्टिंग पाइप को काटकर हटा दिया था। उनका कहना है कि जब पानी नहीं मिलता है तो दिखाने के लिए नल और पाइप का कोई औचित्य नहीं है। वर्ष 2023 में पाइप लगने के बाद से आजतक एक बूंद पानी नहीं मिला, नल भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। कई ग्रामीणों के कनेक्टिंग पाइप भी फट गए हैं। 200 मीटर दूर चापानल से पानी लाना पड़ता है। सोलर जलमीनार खराब होने के कारण इसे चालू करने के आधा घंटे के बाद नाममात्र का पानी आता है। जो प्यास बुझाने के लिए पर्याप्त नहीं है। जलमीनार से एक बाल्टी पानी लेने के लिए भी जद्दोजहद करनी पड़ती है। पानी लेने के लिए कई बार आपस में विवाद हो जाता है। आपस में चंद...