अलीगढ़, जुलाई 11 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। वार्ड 29 देहली गेट के मोहल्ला सराय मियां शौचालय के पास चार दिन से पानी का संकट चल रहा है। शुक्रवार की रात को पानी नहीं मिलने पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने वाल्मीकि क्वार्टर निकट हड्डी गोदाम के पास सड़क जाम कर दी। सड़क जाम करने पर देहली गेट की पुलिस पहुंच गई, जिसके बाद समझाकर जाम खुलवाया। मौके पर नगर निगम जलकल विभाग के जेई को बुलवाया गया। वार्ड 29 के पार्षद नरेंद्र सैनी ने बताया कि चार दिन पहले सराय मियां में नलकूप की मोटर खराब हुई थी। नगर निगम के अफसरों को अवगत कराया गया। कहा कि इसमें नई मोटर डाल दी जाए। लेकिन अफसरों ने नई मोटर नहीं डाली। बाइंडिंग वाली पुरानी मोटर डाल दी, जिससे नलकूप चलते ही मोटर फुंक गई। पानी एक बूंद नहीं आया और मोटर फुंक गई। इस पर जनता का गुस्सा फूट पड़ा। पानी नहीं म...