समस्तीपुर, जून 26 -- सरायरंजन,। प्रखंड क्षेत्र के भगवतपुर पंचायत के वार्ड 12 के लोगों ने पानी नहीं मिलने पर आक्रोशित होकर भगवतपुर चौक पर एनएच 322 को जाम कर दिया। आक्रोशित लोगों का आरोप था कि पिछले लगभग पंद्रह दिनों से बिल्कुल ही पानी नहीं मिल रहा है। लोगों ने इसकी शिकायत पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं प्रखंड केअधिकारियों से भी कई बार की लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा। अंत में अपनी समस्याओं को लेकर मजबूरन सड़क पर उतरना पड़ा। जाम की सूचना पर पहुंचे उप प्रमुख संजीव ठाकुर एवं अन्य लोगों ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर कर शांत किया और जल्द ही पानी की समस्या दूर करने का आश्वासन दिया। आश्वासन मिलने के करीब एक घंटे बाद सड़क जाम समाप्त हुआ। सड़क जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। इस दौरान लोग मार्ग बदलकर अपने ग...