अलीगढ़, मई 25 -- फोटो.. भुजपुरा चौराहा गली नंबर एक की गली को महिलाओं ने किया जाम तीन दिनों से टैंकर की जा रही है पानी की आपूर्ति अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता शहर में पानी की किल्लत खत्म नहीं हो रही है। रविवार को भुजपुरा चौराहे के गली नंबर एक में पानी नहीं मिलने से परेशान महिलाओं ने जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया। महिलाओं ने मेयर प्रशांत सिंघल के फोन पर वार्ता की। उन्होंने भरोसा दिया कि जल्द समाधान हो जाएगा। भुजपुरा चौराहा गली नबंर एक पर एक हफ्ते की चेतावनी के बाद महिलाओं के सब्र का बांध टूट गया। एक हफ्ते में भी पानी की समस्या का हल नहीं हुआ। तीन दिन से लगातार टैंकर से पानी की सप्लाई कराई जा रही थी। रविवार सुबह लाइट और पानी न आने की वजह से स्थिति और गंभीर हो गई। समाजसेविका गौरी पाठक ने महिलाओं को पानी वितरित क...