रामगढ़, मई 4 -- केदला, निज प्रतिनिधि। श्रमिक संगठन सीसीएल सीकेएस के केदला शाखा सचिव अभिमन्यु उपाध्याय ने केदला पीओ को मांग पत्र दिया है। मांग पत्र में उन्होंने 18 मई तक नियमित जलापूर्ति के लिए प्रबंधन अगर ठोस कदम नहीं उठाती है तो 19 मई 2025 को परियोजना पदाधिकारी के कार्यालय प्रांगण में एक दिवसीय भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी है। आवेदन में कहा गया है कि केदला उत्खनन परियोजना के केदला नगर कॉलोनी में जलापूर्ति की विकराल समस्या है। कॉलोनी में सीसीएल हजारीबाग क्षेत्र के झारखंड प्रोजेक्ट, केदला वाशरी, परेज प्रोजेक्ट, तापीन नॉर्थ, तापीन साउथ परियोजना में काम करने वाले कामगार रहते हैं। सभी कामगार रात दिन कर्तव्य निष्ठा से उत्पादन कार्य कर सीसीएल को मिनी रत्न कंपनी बनाया। परंतु मजदूरों की बुनियादी जरूरत को पूरा करने में यह कंपनी असफल है। भारतीय सं...