गुड़गांव, मई 11 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। नशे में एक युवक ने पानी नहीं देने पर अपने छह साल के बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह खुलासा पुलिस पूछताछ में आरोपी युवक ने किया। थाना सेक्टर-10 में गत छह मई को शिकायत पहुंचीं थी कि छह साल का एक बच्चा सत्यम चोट लगने के कारण अस्पताल में दाखिल हुआ है। हालत गंभीर होने पर उसे पीजीआई, रोहतक के लिए रैफर कर दिया है। डॉक्टरों ने पीजीआई रोहतक में सत्यम को मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि सत्यम के सिर पर चोट के निशान हैं। पुलिस ने मृतक बच्चे की मां की शिकायत पर उसके पिता बिहार के मुजफ्फरपुर के गांव विष्णुपुर निवासी सुमन कुमार सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। सुमन परिवार के साथ शक्ति पार्क में किराये के मकान में रहता था। पुलिस ने नौ मई को आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी ने पुलिस को...