नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- दिल्ली के देवली विधानसभा के संगम विहार में आज मंत्री प्रवेश वर्मा को लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। पानी की भारी किल्लत से परेशान लोग गुरुवार को सड़क पर गए और संगम विहार में आए दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश वर्मा के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। देवली से आम आदमी पार्टी के विधायक प्रेम चौहान के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने भाजपा सरकार और जल मंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर टैंकर वापस लगाने या पाइप लाइन से पानी देने की मांग की। इस दौरान पहुंची दिल्ली पुलिस ने 'आप' कार्यकर्ताओं के साथ कई स्थानीय लोगों को हिरासत में ले लिया। ठंड के मौसम में भी दिल्ली में गहराते जल संकट को लेकर आप के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली की झूठी सरकार ने संगम विहार (देवली विधानसभा) के पानी के टैंकर हटा दिए हैं। लोग बहु...