दुमका, नवम्बर 17 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कारुडीह पंचायत के झांझर मंडल टोला एवं ठाकुर टोला के बीच पानी टैंकर ने बाइक में धक्का मार दिया। इस घटना में बाइक में सवार मां और बेटी की मौत हो गई,जबकि बाइक सवार पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। यह घटना रविवार को शाम में हुई। सभी की पहचान रामगढ़ थाना के केन्दखपड़ा गांव के सुरेन्द्र मुर्मू, मां संझली बास्की तथा बहन बहामुनी हेम्ब्रम के रूप में हुई है। युवक सुरेन्द्र मुर्मू अपनी मां और बहन को लेकर रामगढ़ के ही झांझर आदिवासी टोला जा रहा था। झांझर आदिवासी टोला में शादी समारोह था। शादी समारोह में ही तीनों शरीक होने के लिए जा रहे थे। जानकारी के अनुसार जोराडीहा मोड़ से कारुडीह गांव तक प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत रोड निर्माण का कार्य चल रहा है। रोड निर्माण में पानी टैंकर को रख...