गोरखपुर, अगस्त 27 -- पिपराइच, हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के ग्राम महुंअवा उर्फ कटैया स्थित जल जीवन मिशन द्वारा संचालित पेय जल योजना के तहत बनी पानी की टंकी से चोरी गई बैट्री, इन्वर्टर तथा एक ऑटो रिक्शा के साथ पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। 13 अगस्त को तीन बैट्री तथा एक इन्वर्टर चोरी की मुकदमा दर्ज हुआ था। कैथवलिया में एक ऑटो पर आधा दर्जन बैट्री और इन्वर्टर ले जाते देखा गया। ऑटो रिक्शा के साथ चालक व एक अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इसमें महुंअवा में हुई चोरी का खुलासा हुआ। तीन अन्य बैट्री गैर जनपद की बताई जा रही है। पूछताछ में आरोपियों की पहचान कुशीनगर के हाटा थाना क्षेत्र के ग्राम पीपरपाती निवासी गौतम गौड़ तथा कुशीनगर जिले के अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम जोलहिनिया निवासी ऋषिकेश राजभर के रूप में हुई।

हिंदी हिन्दुस्...