मुजफ्फरपुर, जून 18 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नल-जल योजना की पानी टंकी समेत अन्य चार जगहों पर छिपाकर रखी गई करीब 570 लीटर विदेशी शराब उत्पाद विभाग की टीम ने जब्त की गई है। इस दौरान धंधेबाज मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। हालांकि, उसका भाई अखिलेश कुमार मौके से भाग निकला। उसकी तलाश की जा रही है। उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार रात कुढ़नी थाना क्षेत्र के बसंत खरौना गांव में छापेमारी कर यह कार्रवाई की है। उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार को सूचना मिली कि गांव निवासी दो भाई मुकेश और अखिलेश ने दूसरे राज्यों से शराब की बड़ी खेप पिकअप से मंगवाई है। शराब नल-जल योजना की पानी टंकी, अर्धनिर्मित शौचायल और भूसा वाले घर समेत अन्य जगहों पर छिपाकर रखी गई है। इसके बाद विशेष टीम गठित कर उसके घर पर छापेमारी की गई। इस दौरान धंधेबाज मुकेश को पकड़ा गया। उ...