पाकुड़, फरवरी 13 -- पाकुड़ प्रतिनिधि हिरणपुर अंचल क्षेत्र के बरमसिया मौजा में पानी टँकी निर्माण से पूर्व स्थल को लेकर ग्रामीणों ने विरोध दर्ज कराया है। ग्रामीणों का कहना है कि बगैर लोगों से वार्ता किये ही पानी टंकी का निर्माण किया जा रहा है। इसी को लेकर सीओ मनोज कुमार व थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर लोगों से वार्ता किया। सीओ ने कहा सरकारी जमीन पर निर्माण कार्य को किसी भी हाल में नहीं रोका जाएगा। जहां तक बात वार्ता की है तो लोगों से एक बार बैठकर वार्ता कर लिया जाएगा। गौरतलब हो कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना को लेकर 250 लीटर पानी टंकी का निर्माण किया जाना है। इस टंकी से कुल 12 गाँवों के लोगों कोपानीदीजाएगी

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...