मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 20 -- मड़वन, एक संवाददाता। महाराष्ट्र के नागपुर में शुक्रवार की सुबह पानी की टंकी गिरने से उसमें दबकर करजा थाना क्षेत्र के गबसरा के दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल एक युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी भी हालत नाजुक बताई जा रही है। मृतकों में गबसरा पंचायत के वार्ड तीन निवासी नागेश्वर सहनी के 23 वर्षीय पुत्र सुधांशु कुमार व राजेश्वर पासवान के 25 वर्षीय पुत्र अजय कुमार शामिल हैं, जबकि घायल युवक बुल्ला सहनी के 28 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार है। पूर्व मुखिया हितलाल सहनी ने बताया कि भतीजा सुधांशु कुमार महाराष्ट्र के नागपुर के एमआईडीसी इलाके में अबाडा सोलर प्लांट में पाइपलाइन में फीटर व बेल्डिंग का काम करता था। इसी दौरान लोहे के स्ट्रेचर से पानी टंकी नीचे गिर गई, जिसमें दबकर सुधांशु और अजय कुमा...