गिरडीह, अप्रैल 23 -- भरकट्टा। भरकट्टा ओपी क्षेत्र के पेशम पंचायत स्थित पानी टंकी पिछले 10 महीनों से बंद पड़ा था। जिससे लगभग 1600 परिवार जल संकट से परेशान हो रहे थे। इस पानी टंकी से आश्रित परिवारों की दिक्कतों तथा गर्मी को देखते हुए पेशम मुखिया रागिनी सिन्हा तथा प्रतिनिधि गुड्डू सिन्हा के अथक प्रयास के बाद बुधवार को पुनः चालू किया गया। जिससे लोगों में राहत महसूस की जा रही है। विदित हो कि बिजली बिल जमा नहीं होने से बिजली पानी टंकी में विभाग की ओर से बिजली सप्लाई बंद कर दी गई थी तथा मेनटेनेंस कर्मियों का वेतन भुकतान नहीं होने के कारण कर्मी काम छोड़ दिये थे। इस बाबत मुखिया रागिनी सिन्हा ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि लाभुक अपना-अपना नल सही करा लें ताकि अब पानी के लिए दिक्कतें न उठानी पड़े। कहा कि जलापूर्ति शुरू होने से जनता जनार्दन में खुश...