खगडि़या, जुलाई 29 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले के सभी जेई व एई अपने-अपने क्षेत्र में संचालित जल टंकियों की कार्यशीलता की भौतिक रूप से जांच करें और यह सुनिश्चित करें कि सभी टंकियां सुचारू रूप से कार्य कर रही हैं। यह बातें डीएम नवीन कुमार ने पीएचईडी के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान सोमवार को कही। बैठक के दौरान कितने वार्डों में जल शुद्धिकरण संयंत्र एवं जल गुणवत्ता की जांच कर रिपोर्ट दें। वहीं प्रत्येक प्रखंड के पंचायती राज पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे जल आपूर्ति योजनाओं की कार्य स्थिति की जांच करें और जल के नमूने संग्रह कर जांच के लिए प्रस्तुत करें। वहीं शेष बचे हुए 241 टोलों में आवश्यक कार्रवाई शीध्र करने के भी निर्देश दिए। बैठक के दौरान डीएम ने जल उपचार संयंत्रों की सफाई, चोकिंग की स्थिति, रिसाव, फिल्टर एवं उपकरणों की...