हाजीपुर, सितम्बर 17 -- चेहराकलां, संसू। प्रखंड मुख्यालय स्थित पानी टंकी परिसर में मंगलवार को बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के द्वारा अधीरक्षकों को बिहार सरकार के महात्वाकांक्षी योजना 'हर घर नल-जल के पानी की जांच करने के तरीकों को लेकर एक दिवसीय ट्रेनिंग दी गई। वहीं अधीरक्षकों के बीच लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग चेहराकलां के कनीय अभियंता अमृता कुमारी ने पेय जल परीक्षण किट का वितरण किया। जिला तकनीशियन रंधीर कुमार ने अधीरक्षकों को बारीकी से किट के बारे में जानकारी दी। इस दौरान पेय जल गुणवत्ता मापदंड, जल के नमूने लेने की विधि एवं बैक्टीरियों, लांजिकल परीक्षण के बारे में समझाया। चेहराकलां के कनीय अभियंता अमृता कुमारी ने बताया कि चेहराकलां प्रखंड क्षेत्र के बारहों पंचायतों के अनुरक्षकों में से हरेक पंचायत के लिए एक - एक अधीरक्षक...