गिरडीह, जून 7 -- राजधनवार। धनवार की लाइफ लाइन पचरुखी धनवार रेलवे स्टेशन आने जाने वाली सड़क की बदहाली से आये दिन राहगीर परेशान है। रास्ता में बड़ा बड़ा गड्डा में तब्दील हो गया है। तथा बारिश की पानी गड्डा में जमा हो कर डोभा में तब्दील हो गया है। यह सड़क की स्थिति आज कल की नही है बल्कि बदहाल हुए दो तीन वर्ष हो गया है। बावजूद इस सड़क की बदहाली देखने वाला कोई नही है। इस बदहाली से रेलवे स्टेशन आने जाने वाले लोगो के साथ साथ मोदीडीह, पहाड़पुर, लकठाही, कारुडीह, लपसियाटांड़, दुघरवापचरुखी, मोदीडीह के अलावे दर्जनो गांव के लोगो का परेशानी बढ़ गया है। रास्ता खराब होने के वजह से राहगीरों को काफी फजीहत की सामना करना पड़ता है। दो पहिया वाहन वाले तो किसी तरह दायां बायां कर पगडंडी से निकल जाते है लेकिन चार पहिया वाहनों में खास कर छोटी छोटी कार, टेंपो, टोटो वालो को आ...