सिमडेगा, जून 2 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। शहर के कई प्रमुख मुहल्लों और मार्गों में नाली नहीं होने की वजह से हर साल बारिश के मौसम में सड़क में जलजमाव की समस्या सामने आती है। नाली नहीं रहने के कारण बारिश का पानी सड़कों पर बहता रहता है और लंबे समय तक जमा रहता है। इससे करोड़ों की लागत से बनी सड़कें हर साल बर्बाद हो जाती हैं। शहर के वीर बुद्ध भगत चौक, सामटोली शिव मंदिर, राम नगर पावर हावस सहित कई स्थानों में बरसात के मौसम में हालात गंभीर हो जाते हैं। इन स्थानों में पानी निकलने का कोई ठोस इंतजाम न होने के कारण सड़कें हर साल मानसून के दौरान टूटती हैं। साथ ही काफी जर्जर हो जाती है। और फिर उसी सड़क की मरम्मत पर लाखों खर्च किए जाते हैं। यह सिलविसला पिछले कई वर्षों से लगातार चल रहा है। इसके बावजूद नाली निर्माण की ओर किसी का ध्यान नहीं जाता। स्थानीय लोगों...