गंगापार, दिसम्बर 20 -- शारदा सहायक नहर की बांका जलालपुर माइनर में सफाई के दौरान बरती गई लापरवाही के चलते किनारे का बंधा टूट गया। किसानों के मुताबक़ पानी छोड़ने के बाद माइनर टूटने से आसपास के खेतों में पानी भर गया, जिससे किसानों की दर्जनों बीघा गेहूं और सरसों की फसल जलमग्न होकर बर्बाद हो गई। मऊआइमा क्षेत्र में एक ओर कई नहरों के टेल तक सिंचाई का पानी नहीं पहुंच पा रहा है, वहीं दूसरी ओर कुछ माइनरों में क्षमता से अधिक पानी छोड़े जाने और किनारों की मरम्मत न होने से नहरें ओवरफ्लो होकर टूट रही हैं। इसका सीधा नुकसान किसानों को उठाना पड़ रहा है। बांका जलालपुर के किसान सिंचाई के लिए पानी आने से राहत की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन अव्यवस्था के कारण उनकी फसलें नष्ट हो गईं। किसान हरीराम, महफूज आलम, एजाज अहमद, बद्री प्रसाद, कलीम उद्दीन, ननके यादव, जीशान आल...