देवरिया, जुलाई 11 -- बरहज: थाना चित्र के ग्राम बिजौली में बुधवार की रात खेत में पानी चलाने की बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के किसान की पिटाई कर दी। पिटाई से किसान सूर्योदय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। एक अन्य व्यक्ति को भी चोट आई। उनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज पर कराया गया। सूर्योदय ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के ही आधा दर्जन लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...