मुंगेर, अगस्त 19 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। पिछले कई दिनों से भले ही गंगा नदी के जलस्तर में कमी आ रही है, लेकिन अब भी मुंगेर में गंगा नदी का जलस्तर वार्निंग लेवल के करीब रहने के कारण प्रभावित क्षेत्र के लोगों को परेशानियों से छुटकारा नहीं मिल पाया है। प्रभावित क्षेत्र में शौचालय, के साथ ही शुद्ध पानी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पर रहा है। पशुओं के लिये चारा का संकट बना हुआ है। अब भी सैकड़ों की संख्या में बाढ़ प्रभावित ऊंचे स्थानों पर शरण लिये हुए हैं। सबसे अधिक निचला इलाका सदर प्रखंड की जाफरनगर पंचायत के सीताचरण के लोग किला परिसर में अपने मवेशियों के साथ तंबू टांग कर जीवन गुजार रहे हैं। यहां रह रहीं बचिया देवी , ममता देवी, बेचनी देवी ने कहा कि हमलोग अभी घर नहीं लौटेंगे। प्रशासन की ओर से आश्रय स्थल पर पका ह...