अररिया, नवम्बर 6 -- भरगामा, निज संवाददाता। मोंथा तूफान के दौरान तीन दिनों तक क्षेत्र मे लगातार हुई बारिश सिलसिला थमने के बाद धूप खिलने लगी है। गत सोमवार से गर्माहट के साथ निकल रही सूरज की किरण से जहां लोगों ने राहत की सांस ली है, वहीं क्षेत्र के किसानों के चेहरे पर मायूसी के बादल छा गए हैं। इलाके की मुख्य फसल धान की खेतों से पानी घटने ही फसल की तबाही का मंजर साफ दिखाई देने लगा है । लिहाजा फसल की बर्बादी देखकर वह अपने भाग्य को कोस रहे हैं। क्योंकि किसानों की मेहनत से लहराती धान की फसल अब सड़ने और अंकुरित होने लगी है । वही पीछेत बुआई वाली धान फसल को भी तूफानी बारिश और तेज हवाओं ने तबाह कर दिया । बोले क्षेत्र के किसान: क्षेत्र के पैकपार के किसान अमर सिंह चौहान , शंकरपुर के अनमोल कुंवर, चौडा मौजा के महेन्द्र मेहता , भरगामा के दिलीप सिंह , कन्ह...