बलिया, नवम्बर 4 -- बलिया। बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के बिगहीं गांव में बरसात के पानी गिराने के विवाद में हुई मारपीट में पुलिस ने घायल पक्ष की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित सरल प्रसाद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके पड़ोसी विश्वम्भर राय, रिशु राय, रोशन राय और पीयूष राय ने उन्हें रोककर विवाद किया।आरोप है कि मामूली बात पर एकजुट होकर लाठी, डंडों, ईंट और पत्थरों से जमकर मारपीट की और गालियां दीं। मामले में पुलिस ने घायल की शिकायत पर चारों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...