बगहा, नवम्बर 3 -- बेतिया , हिंदुस्तान संवाददाता। मझौलिया थाना क्षेत्र के महनवा वार्ड 15 में हैंडपम्प का पानी गिराने के विवाद में पड़ोसियों ने हबीबुल्लाह सैफी की पत्नी शबनम खातून को मारपीट कर हाथ तोड़ दिया है। शबनम की शिकायत पर मझौलिया थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। मझौलिया थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि शबनम खातून की शिकायत पर महनवा वार्ड 15 निवासी जुमदिन सैफी, रोज सैफी, समीर सैफी, साबरा खातून, सहीमा खातून को नामजद किया गया है। दारोगा मुकेश कुमार पासवान मामले की जांच कर रहे हैं। एफआईआर में शबनम खातून ने बताया है कि उसके पति बाहर रहकर मजदूरी करते हैं। इसका फायदा उठाकर आरोपित हैण्डपम्प का पानी गिराने के विवाद को लेकर उसे खींच कर बाहर ले आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...