सुरसंड (सीतामढ़ी), जुलाई 14 -- बिहार के सीतामढ़ी में पानी के विवाद में खून बह गया। दो भाई ऐसे भिड़े कि एक की मौत हो गई। सुरसंडथाना क्षेत्र के चांदपट्टी गांव में शनिवार की रात की घटना है। आपसी विवाद के बाद हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की रविवार को इलाज के दौरान मुजफ्फरपुर में मौत हो गई। गंभीर हालत में उसे एसकेएमसीएच रेफर किया गया था। वह वार्ड-12 निवासी स्व.जब्बार साफी का पुत्र रजाउल्लाह साफी (35) था। शनिवार की रात रास्ते पर पानी गिराने के विवाद को लेकर दोनों सगे भाइयों की पत्नियों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। पत्नियों के बीच सगे भाई आ गए। इसमें रजाउल्लाह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जबकि उसका बड़ा भाई फिरोज साफी भी चोटिल है। यह भी पढ़ें- हथौड़ा से मारा फिर पति की कर दी हत्या, बिहार में पत्नी ...