मथुरा, अप्रैल 14 -- शहर एवं देहात के अधिकांश क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति को सुचारू करा लिया गया है, वहीं गत शाम को आई आंधी से पानी गांव बिजलीघर क्षेत्र में फिर से 10 पोल टूटने से पोषित क्षेत्रों की बिजली बंद रही। तेजी से सुधार कार्य कराया जा रहा है। दो दिन पूर्व आई आंधी से मथुरा का बिजली सिस्टम गड़बड़ा गया था। काफी संख्या में बिजली पोल टूटने,लाइन क्षतिग्रस्त होने से सप्लाई सुचारू करने में बिजली कर्मचारियों को मशक्कत करनी पड़ी थी। शनिवार शाम आई आंधी से पानी गांव बिजलीघर क्षेत्र में फिर से 10 पोल टूट गए। इसकी जानकारी मिलने पर रात्रि में ही सुधार कार्य शुरू कराया गया। रविवार सुबह कार्य में तेजी लाई गई। पोल लगवाए गए। शाम तक प्रभावित क्षेत्रों की सप्लाई को चालू कराने को कार्य जारी था। एसडीओ सचिन द्विवेदी टीम सहित बिजलीघर पर रहे और क्षेत्र का नि...