हाथरस, नवम्बर 19 -- हाथरस। कोतवाली हाथरस गेट के गांव नगला चौबे में मंगलवार की सुबह तीन वर्षीय बच्ची पानी गर्म करने की रॉड की चपेट में आने से मौत हो गई। बच्ची की मौत हो जाने से परिवार में कोहराम मच गया। परिजन बच्ची को लेकर जिला अस्पताल भी पहुंचे,जहां चिकित्सक ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। परिजन रोते बिलखते हुए बच्ची के शव को गांव ले गए। थाना हाथरस गेट के नगला चौबे निवासी लाखन सिंह की तीन साल की बच्ची अंशिका की मां ने पानी गर्म करने के लिए मंगलवार की सुबह घर में राड लगा रखी थी। वहीं मासूम बच्ची अंशिका घर के अंदर खेल रही थी। तभी खेलते खेलते हुए बच्ची रॉड के पास तक पहुंच गई और उसने रॉड के तार को खीच लिया। एक तार बच्ची के हाथ में और एक बोर्ड में लगा हुआ था। इस दौरान बच्ची को करंट लग गया, जिससे वह अचेत हो गई। अंशिका की मां ने बेटी काे देखा तो ...