लखीमपुरखीरी, मार्च 20 -- मोहम्मदी। क्षेत्र के गांव गोकन में पानी के विवाद को लेकर ईट और पत्थर चले, जिसमें एक महिला के पेट पर ईटा लगने से गर्भ में पल रहे शिशु की मौत हो गई। पीड़िता ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले में एक महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गांव गोकन निवास मुगलानी पुत्री अल्लाश ने पुलिस को शिकायती पत्र देखकर बताया उसकी शादी बुलंदशहर में हुई थी। रमजान के त्योहार पर अपने मायके आई हुई थी। वह गर्भवती थी। टंकी का पानी रास्ते में खुला छोड़ देने से कीचड़ हो रहा था। जिसको लेकर विरोध जताया। जिस पर हुए वाद विवाद से खुन्नस खाए एहसान, सेठानी, और मेहंदी हसन ने एक राय होकर शुक्रवार को सहकारी समिति के पास घेरकर ईटा पत्थर से हमला कर दिया। उसके पेट में ईटा लग जाने से गंभीर चोट लग गई किसी...