अलीगढ़, अगस्त 21 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मैरिस रोड से सटे बेगपुर क्षेत्र में पानी की किल्लत खत्म नहीं हो रही है। बुधवार को बेगपुर में महिलाओं ने पानी को लेकर प्रदर्शन किया। स्थानीय पार्षद पुष्पेंद्र जादौन को बंधक बना लिया था। करीब दो घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे। महिलाओं ने समस्या बताई। बेगपुर गली नंबर दो में पिछले कई माह से पानी की किल्लत चल रही है। पानी किसी दिन आता है तो किसी दिन नहीं आता है। इससे रोजाना घरेलू काम प्रभावित होता है। महिलाएं मंगलवार को नगर निगम सेवाभवन गईं थीं और वहां प्रदर्शन किया था। अगले दिन सुधार नहीं हुआ तो मोहल्ले में ही प्रदर्शन शुरू कर दिया। स्थानीय पार्षद पुष्पेंद्र जादौन पहुंचे तो महिलाओं ने बंधक बना लिया। पार्षद ने कहा कि जलकल विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण पानी ...