मधुबनी, अगस्त 2 -- हरलाखी,एक संवाददाता। प्रखंड की कौआहा बरही पंचायत स्थित धपहर टोल में पानी की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने शुक्रवार को बेनीपट्टी-उमगांव सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि के विरुद्ध नारेबाजी भी की। दरअसल ग्रामीणों का कहना है कि जल संकट की दौड़ में यहां का नल जल योजना पूरी तरह से फेल है। स्थानीय जनप्रतिनिधि भी पानी का टैंकर भेजने में मनमानी कर रहे है। यहां 11, 12 व 13 तीन वार्ड के लोगों को पानी की दिक्कत है। ऐसे में जनप्रतिनिधि का कहना है कि एक दिन में एक ही टैंकर पानी मिलेगा। जो जनसंख्या के आधार पर उचित नही हैं। स्थानीय अबुल हसन, मो तोसिम, मो असरफ, मो नियामुल, सबिला खातून व रबुदा खातून ने बताया कि हमलोग बीते पंद्रह दिनों से लगातार पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। लेकिन स...