मैनपुरी, जून 3 -- क्षेत्र के हाफिजपुर में दूसरे दिन मंगलवार को भी स्वास्थ्य टीम कैंप किए रही। टीम ने ग्रामीणों को उपचार दिया। मलेरिया के लिए गए 15 सैंपल की रिपोर्ट भी नैगेटिव आयी है। उधर एसडीएम ने जलनिगम की टीम के साथ निरीक्षण किया। गांव में पानी के सैंपल लिए गए। इसके अलावा स्वच्छ पानी के लिए एक पानी का टैंकर भी खड़ा कराया गया। हाफिजपुर में 40 स्थानों पर बोरिंग करने और उसमें विस्फोट करने के बाद हैंडपंपों का पानी दूषित हो गया है। जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है। हाफिजपुर में दूषित पानी और बोरिंग कर विस्फोट से जुड़े मामले में मंगलवार को एसडीएम नितिन कुमार में निरीक्षण किया। जल निगम की टीम के साथ गांव में पहुंचकर ग्रामीणों के घरों में लगे हैंडपंप में आ रहे बदबूदार पानी, सबमर्सिबल तथा बोरिंग वाले स्थान पर पहुंचकर जांच की। उन्होंने जल निगम की ट...