मोतिहारी, जून 21 -- आदापुर, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के औरैया गांव में दरवाजे पर पानी बहाने को लेकर दो गुटों के बीच हुई हिंसक वारदात में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विपक्षी गुट के पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दरवाजे पर पानी बहाने को लेकर दो पड़ोसियों में मारपीट हो गई। इस हिंसक झड़प में जमकर लाठी, डंडे व रॉड के प्रहार का आरोप है। गुरुवार की देर शाम हुई इस हिंसक घटना में बड़ा औरैया गांव निवासी इम्तियाज मियां (48) की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी फिरोज मियां अपना मोटर चलाकर घर में पानी पटा रहा था। इसी दौरान मना करने पर उभय पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। घटना में प्रथम...