बागपत, मई 30 -- नूरपुर गांव में पानी को लेकर हुए विवाद ने बुधवार देर शाम गंभीर रूप ले लिया, जब एक महिला पर तेजाब फेंक दिया गया। पीड़िता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नूरपुर गांव निवासी विकल अपनी पत्नी किरण देवी और बच्चों के साथ रहता है। उसी के परिवार के अन्य सदस्य भी पास ही रहते हैं। बताया जा रहा है कि परिवार के भीतर हैंडपंप को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। विकल का आरोप है कि उसके परिवार के अन्य सदस्य उसे हैंडपंप से पानी नहीं भरने देते। बुधवार की शाम जब किरण देवी हैंडपंप से पानी भरने गई थी, आरोप है कि तभी उसी परिवार की एक महिला ने मकान की खिड़की से उस पर तेजाब फेंक दिया। तेजाब से बुरी तरह झुलसी किरण को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। विकल ने तुरंत पुलिस को...