मैनपुरी, जुलाई 29 -- थाना क्षेत्र के ग्राम महालरपुर में सबमर्सिबल के पानी को लेकर हुए विवाद में भतीजे ने चाची के ऊपर फावड़े से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। गंभीर रूप से घायल महिला को आगरा ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। परिवारीजन शव मैनपुरी ले आए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। आरोपी और उसके सहयोगियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना सोमवार शाम की है। ग्राम महालरपुर निवासी अजय यादव की पत्नी 40 वर्षीय अनीता यादव का परिवार के ही लोगों से घर में लगी सबमर्सिबल के पानी को लेकर विवाद हो गया। इसी दौरान अनीता का भतीजा अंकुश पुत्र संजय फावड़ा लेकर आया और अनीता पर हमला बोल दिया। इससे उसका सिर फट गया और वह बुरी तरह चोटिल हो गई। आनन-फानन में परि...