लखीसराय, अप्रैल 17 -- बड़हिया, ए.सं.। नगर के वार्ड संख्या पांच में पानी के पैसे के लेनदेन को लेकर हुए विवाद का मामला प्रकाश में आया है। जिसको लेकर वार्ड संख्या 12 निवासी रामशरण शाही के पुत्र अमरेंद्र कुमार के द्वारा थाना में लिखित आवेदन दिया गया है। जिसमें आवेदक द्वारा कहा गया है कि वे पेयजल के विक्री का काम करते हैं। बीते सोमवार को दिए गए पानी के पैसे की मांग करने वार्ड संख्या पांच निवासी धनराज सिंह के घर पहुंचे। बकाया पैसा की मांग करने पर शशि शाण्डिल्य के द्वारा कहा गया कि जो पानी बच गया है। उसे वापस करना होगा। पानी वापसी के लिए मेरे द्वारा मना करने पर मेरे साथ गाली गलौज और गर्दन में गमछी फंसाकर खिंचने लगे। इस क्रम में जमीन पर पटककर मेरे सिर पर बांस के टुकड़े से वार किया गया। जिससे मेरे सिर और आंख पर गंभीर चोट के साथ दिखाई देने में भी दिक...