गंगापार, जून 13 -- शंकरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। शंकरगढ़ में गर्मी और उमस ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। तेज़ धूप, बढ़ते तापमान और उमस भरी हवा से लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हैं। वहीं दूसरी तरफ, नगर पंचायत शंकरगढ़ में पेयजल संकट ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी है। नगर पंचायत की ओर से पानी की आपूर्ति टैंकरों के माध्यम से घर-घर की जा रही है, परंतु यह व्यवस्था नाकाफी साबित हो रही है। वार्डों में जल निगम की पाइपलाइन से कुछ जगहों पर ही पानी पहुंच रहा है, जबकि शेष क्षेत्रों में आपूर्ति पूरी तरह ठप है। नगरवासी सुबह-शाम पानी की आस में टकटकी लगाए रहते हैं, पर निराशा ही हाथ लगती है।स्थानीय निवासियों का कहना है कि हर साल गर्मियों में यही हाल होता है लेकिन इस बार तो स्थिति और भी भयावह है। न पीने को पानी है, न ठंडक का कोई इंतज़ाम। प...